goa govt taxi app 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

goa govt taxi app हमारे देश में किसी भी चौराहे पर खड़े हो जाइए लोग सरकार की बुराई करते और कहते मिल जाएंगे की सरकार कोई जानकारी नहीं देती है। किसी योजना का पता नहीं चलता और भी बहुत कुछ। कभी उनसे पूछिए क्या डिजिलॉकर, एम परिवहन और उमंग जैसे एप्स के बारे में सुना है या इस्तेमाल किया है इसका जवाब बेहद ही रोचक होने वाला है।

आम जनता के लिए सरकार की तरफ से कई सारे ऐप्स उपलब्ध कराए गए हैं जिनका इस्तेमाल रोज कर सकते हैं और बेकार की झंझटों से मुक्ति पा सकते हैं।

goa govt taxi app 

मुर्गी पालन के लिए मिलेगा ₹9 लाख तक का लोन

एम परिवहन

  • कार या बाइक से जुड़े हर सवाल का जवाब एम परिवहन पर मिलने वाला है।
  • एम परिवहन ऐप भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय का ऐप है।
  • जिसको मोबाइल पर डाउनलोड कीजिए और गाड़ी के कागजातों को अपने साथ रखने से छुटकारा पाए।
  • ऐप पर ड्राइविंग लाइसेंस वर्चुअल तरीके से सेव कर सकते हैं।
  • अप में आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के डिटेल्स डालने पड़ेंगे जैसे कि नंबर और डेट ऑफ बर्थ ओटीपी डालने के बाद आपका वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस तैयार हो जाएगा जो आपके कार्ड वाले ड्राइविंग लाइसेंस की तरह हर जगह वैलिड है।
  • आप अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का ब्युरा भी इस ऐप पर जांच कर सकते हैं।
  • इसके अलावा गाड़ी के इंश्योरेंस, टैक्स और पॉल्यूशन से जुड़े कागजात भी इस ऐप में पा सकते हैं
  • एम परिवहन ऐप डाउनलोड करे

डिजिलॉकर

  • goa govt taxi app नाम से ही साफ है डिजिलॉकर बैंक के लॉकर की तरह तमाम जानकारी सेव करके चलता है।
  • डिजिलॉकर ऐप में इश्यूज डॉक्यूमेंट के नाम से एक मेनू होता है जिसमें बहुत से डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बोर्ड मार्कशीट को रख सकते हैं।
  • डाउनलोड करने से पहले डिजिटल लॉकर पर अकाउंट बनाना पड़ेगा।
  • केंद्र सरकार के इनकम टैक्स, पीएफ और स्किल इंडिया जैसे 27 विभाग राज्य सरकार के 36 विभाग एलआईसी और डिफेंस सहित ढाई सौ से ज्यादा प्रोग्राम की जानकारी और उनसे जुड़े दस्तावेज डिजिलॉकर पर उपलब्ध है।
  • कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट जो आजकल सबसे जरूरी है वह अभी हेल्थ डिपार्टमेंट क्षेत्र में डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे अहम बात इशू डॉक्यूमेंट असली डॉक्यूमेंट की तरह हर जगह वैलिड है।
  • एक और बात जान लीजिए आप डिजिलॉकर पर स्कैन करके भी डॉक्यूमेंट रख सकते हैं।
  • बिल्कुल गूगल ड्राइव की तरह पर वह वैलिड नहीं माने जाएंगे।
  • डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करे

आधार कार्डवर 1% व्याजाने कर्ज मिळतंय?

goa govt taxi app उमंग

  • सरकार की ज्यादातर योजनाओं के बारे में जानने के लिए सही ठिकाना है उमंग एप।
  • इस ऐप को उसे करने के लिए पहले अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद ही इस ऐप को यूज कर पाएंगे।
  • उमंग एप से से बिल भी जमा कर सकते हैं और उनसे जुड़ी शिकायत भी यहीं पर दर्ज कर सकते हैं।
  • जीएफ से जुड़े काम जैसे पासबुक चेक करना या आधार नंबर ऐड करना यही से हो जाता है।
  • केंद्र और राज्य सरकारों की कुल 21,815 सर्विस उमंग एप पर मौजूद है।
  • सरकार की कई फ्लैगशिप स्कीम जुड़े सभी डिटेल्स और वीडियो यहां पर उपलब्ध है।
  • इन योजनाओं के लिए पात्रता रखते हैं या नहीं वह भी चेक कर सकते हैं और अप्लाई भी यही से हो जाएगा।
  • अभी कुछ महीने पहले इस ऐप से कोविड को जोड़ा गया था।
  • उमंग ऐप डाउनलोड करे

एम आधार

  • goa govt taxi app आधार अब जीवन का आधार बन चुका है और ऐसे में डिजिटल आधार होना एक तरह से जरूरी हो गया है।
  • एम आधार पर आधार कार्ड डाउनलोड कर रख भी सकते हैं और अच्छी बात यह है की कुल पांच आधार कार्ड एक अकाउंट पर डाउनलोड किया जा सकते हैं। goa govt taxi app 
  • मतलब कि पूरे परिवार के आधार कार्ड आप एक साथ एक जगह पर रख सकते हैं।
  • ऐप यूज करने के लिए पासवर्ड बनाना होगा जिसको इंटर करके आधार से जुड़े कई सारे काम भी कर सकते हैं।
  • अपना गम हुआ आधार यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और चाहे तोप्रिंट भी कर सकते हैं।
  • एम आधार ऐप डाउनलोड करे

महिलाओं के लिए नि:शुल्क सौर चूल्हा योजना

माय जिओव्ही
  • goa govt taxi app सरकार से यदि सीधा संवाद करना चाहते हैं तो माई जीओवी एप आप के लिए है।
  • सरकार के कामकाज से जुड़े ब्लॉग हो या कोई पोर्ट सब यहीं पर मिलता है।
  • मुख्य स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखने वाले पांच आइकन में बहुत कुछ मिल जाएगा।
  • सरकार को अपने सुझाव दे सकते हैं जैसे की मन की बात में क्या डिस्कस होना चाहिए या फिर उमंग ऐप में और कौन सी नई सर्विस जोड़नी चाहिए।
  • माइजियो ऐप में बहुत सारे क्विज भी चलते रहते हैं जिसमें भाग लेकर इनाम भी जीत सकते हैं।
  • माय जिओव्ही ऐप डाउनलोड करे

कुसुम सोलर योजनेत महाराष्ट्र अव्वल

goa govt taxi app वैसे केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से और भी कई सारे ऐप्स उपलब्ध कराए गए हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से उन्हें यूज कर सकते हैं।


Discover more from Shetiyojana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Discover more from Shetiyojana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading